Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली सेक्टर-69 के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में चोरी

मोहाली, 20 मई (हप्र) मोहाली में हाल ही में स्थापित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी-69) जिसका संचालन कुछ समय पहले ही शुरू हुआ था, को कल रात चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना की आधिकारिक सूचना चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 20 मई (हप्र)

मोहाली में हाल ही में स्थापित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी-69) जिसका संचालन कुछ समय पहले ही शुरू हुआ था, को कल रात चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना की आधिकारिक सूचना चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन लता ने एक लिखित पत्र के माध्यम से मोहाली के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) को दी। डॉ. लता ने कहा कि आज सुबह करीब 8 बजे जब कर्मचारियों ने यूपीएचसी के गेट खोले, तो वे यह देखकर चौंक गए कि मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल बैग चारों ओर बिखरे पड़े थे। आगे की जांच करने पर पता चला कि पिछली सीढ़ी के पास एक खिड़की टूटी हुई थी। मुख्य बिजली स्विच भी बंद था। चोरों ने कथित तौर पर प्रतीक्षा क्षेत्र के पास पिछली खिड़की से सुविधा में प्रवेश किया और डॉक्टर के कमरे, नर्सिंग स्टेशन, वॉशरूम और अन्य क्षेत्रों से सामान चुरा लिया । चोरी की गई वस्तुओं में 20 नल, 2 एसी स्टेबलाइजर, वॉशबेसिन और प्लंबिंग पाइप शामिल हैं। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए और जांच शुरू की। मोहाली के एसएमओ ने भी तोड़फोड़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए स्थान का दौरा किया।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से सुविधा में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। पहले, निर्माण कंपनी द्वारा एक गार्ड तैनात किया गया था, लेकिन एग्रीमेंट खत्म होने के बाद गार्ड को वापस ले लिया गया। चोरों ने इसका फायदा उठाया। सौभाग्य से, सुविधा के अंदर रखे गए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं चुराए गए, हालांकि ऐसे संकेत मिले हैं कि चोरों ने उन्हें चुराने का प्रयास किया था। एक डॉक्टर ने कहा, ये बहुत महंगे मेडिकल उपकरण हैं। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
×