पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र)
क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुरा ले
गया था। पुलिस ने बताया कि गत 10 जुलाई को जीरकपुर निवासी अनिल ने थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज करवाया था कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है और 9 जुलाई की रात अपने दोस्त राधेश्याम के साथ ढकोली रोड सेक्टर-20 स्थित ठेके के पास कार खड़ी कर अहाता में चला गया था। जब वह वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा बैग जिसमें दो लैपटॉप और कई जरूरी दस्तावेज थे, चोरी हो चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी किए गए एटीएम कार्ड को पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करने की कोशिश की। पुलिस ने वहीं से सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले और फिर तकनीकी जांच के साथ गुप्त सूचना के आधार पर 13 जुलाई को आरोपी हर्ष सिंह, निवासी जिला अमृतसर (हाल किरायेदार बलटाना) को सेक्टर-20 के नजदीक आशियाना से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो लैपटॉप, तीन कारों की चाबियां, 26 वाहनों की आरसी, जरूरी दस्तावेज, और दो स्कूटी बरामद की गईं। इनमें से एक स्कूटी का इस्तेमाल वारदात के दौरान किया गया था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी हर्ष सिंह के खिलाफ पहले से ही एक स्कूटी चोरी का मामला चंडीमंदिर थाना में दर्ज है।