थियेटर आर्टिस्ट बृजेश शर्मा आप में शामिल
जीरकपुर, 24 मार्च (हप्र)
अदाकार व थियेटर आर्टिस्ट रहे बृजेश शर्मा रविवार को जिला एक्स सर्विसमैन प्रधान अमरीक सिंह भुल्लर की अगवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिनका डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सिरोपा डालकर स्वागत किया गया। बृजेश शर्मा का जन्म हिसार हरियाणा में एक बहुत ही साधारण और खुशहाल परिवार में हुआ। अब उनका पीटीसी पंजाबी पर धारावाहिक ‘मोहरे’ सुपरहिट रहा है, जिसमें वे एक विपक्षी नेता के रूप में तेजा सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बृजेश शर्मा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हम आपको आपकी ऑन स्क्रीन फिल्मों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान गुरप्रीत विर्क, जिला स्पोर्ट्स विंग के प्रधान प्रताप विर्क, विधानसभा यूथ विंग प्रधान पल्ली सिद्धू, ट्रेड विंग के संयुक्त सचिव गुरिंदर सिंह, नदीम सुलमानी और जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
