युवक ने रायपुर रानी थाना में की आत्महत्या
रायपुर रानी, 18 जून (निस)रायपुर रानी थाना परिसर में बुधवार को एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने थाना के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान हंगोला गांव निवासी अभिषेक पुत्र दर्शन लाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को चोरी के एक मामले में पुलिस द्वारा थाना लाया गया था। वहीं, कुछ ही देर बाद उसके द्वारा आत्महत्या कर लेने की खबर सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में थाना परिसर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से हंगोला गांव व आसपास के क्षेत्र में शोक और रोष है। परिजनों व ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।