युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या
एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सागर सिंगला पुत्र बृजलाल के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी माता का नाम मोनिका बताया...
Advertisement
Advertisement
एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सागर सिंगला पुत्र बृजलाल के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी माता का नाम मोनिका बताया और खुलासा किया कि डांगरी नदी के पास कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। वीडियो में सागर सिंगला ने कहा कि वह अब घर जाकर फांसी लगाने जा रहा है और वीडियो में उन लोगों के नाम भी बताएगा जिन्होंने उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद युवक ने अपने घर पहुंचकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही रायपुर रानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
