विजेता छात्रों ने की लक्की से मुलाकात
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) चंडीगढ़ ने हाल ही में संपन्न हुए कॉलेज चुनावों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पीजीजीसी सेक्टर-46 कॉलेज से हर्ष शर्मा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद अपने नाम किया। वहीं, जीसीसीबीए सेक्टर-50 कॉलेज से आयुष अरोड़ा ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत हासिल की, जो छात्रों के एनएसयूआई के नेतृत्व पर गहरे विश्वास को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, पीजीजीसी सेक्टर-11 कॉलेज से देव चैनवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपनी निष्ठा व मेहनत से व्यापक सराहना अर्जित की। इस अवसर पर विजयी नेताओं ने पूर्व पीयूसीएससी अध्यक्ष जतिन सिंह विर्क, मोहाली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शुभ सेखों, चंडीगढ़ कांग्रेस महासचिव अजय शर्मा, यूथ कांग्रेस पंजाब महासचिव जसकीरत रत्तिया, रवी प्रशेर, प्रिंस और एनएसयूआई चंडीगढ़ टीम के साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की से मुलाकात की।