ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

30 जुलाई तक पूरा पंचकूला होगा जगमग

पंचकूला, 3 जून (हप्र) नगर निगम पंचकूला की विद्युत, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा समिति की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान एवं पार्षद उपस्थित रहे। पंचकूला में एक्सईएन प्रमोद कुमार ने...
Advertisement

पंचकूला, 3 जून (हप्र)

नगर निगम पंचकूला की विद्युत, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा समिति की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान एवं पार्षद उपस्थित रहे। पंचकूला में एक्सईएन प्रमोद कुमार ने बताया कि पूरे शहर में पुरानी लाइटों को बदलकर 16832 एलईडी लगाने का काम जारी है, अब तक 13300 एलईडी लाइट्स लग चुकी हैं। महापौर ने बाकी लाइट्स 30 जुलाई तक लगाने का निर्देश दिया। एक्सईएन ने बताया कि सीसीएमएस पैनल का काम भी जारी है। डार्क स्पोर्ट पर भी लाइट्स लगाई जाएंगे। 260 पैनल लगाए जाने हैं। इसका कंट्रोल रुम सेक्टर 12ए के सामुदायिक केंद्र में होगा, जिसका काम 3 महीने में पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पंचकूला 473 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें 385 ठीक करवा दिए थे, लेकिन एक चौक पर एयरटेल कंपनी ने काम करते हुए तार तोड़ दी, जिस कारण 20 कैमरे और खराब हो गए, इसलिए इस समय केवल 365 कैमरे चल रहे हैं। 23 लाख रुपये से 88 कैमरे जो खराब हैं, उनको ठीक करवाया जाएगा। बैठक में मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में मुद्दे पर अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, 15 मार्केट, सभी गांवों एवं सामुदायिक केंद्र में सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर लगाए हुए हैं, जिन्हें जल्द अलाट कर दिया जाएगा। महापौर ने पार्कों की लाइट्स लगाने का काम एक महीने में पूरा करने को कहा। बैठक में बताया कि शहर में 1700 पोस्टटाप लेंट्रन लाइट्स लग चुकी हैं, जबकि 800 लाइट्स लगनी अभी बाकी है। महापौर ने निर्देश दिए कि नगर निगम एरिया में एसटीपी बने हैं, उनको तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर करें और उसी विभाग को बिल अदा करने को कहा जाए।

Advertisement

Advertisement