नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी : कुलवंत सिंह
मोहाली, 22 जून (निस)
पंजाब को नशा मुक्त बनाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह मुहिम रुकने वाली नहीं है। यह बात मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने शनिवार को फेज-4 स्थित चीमा अस्पताल में आयोजित निशुल्क नशा मुक्ति शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही। विधायक कुलवंत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरे प्रदेश में नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां नशा बेचने वालों की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है, वहीं ऐसे अवैध घरों को भी ढहाया जा रहा है, जो युवाओं को बर्बादी की राह पर धकेल रहे हैं।
शिविर में युवाओं और उनके परिजनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने यह दिखाया कि समाज अब नशे के खिलाफ एकजुट हो चुका है। अस्पताल निदेशक डॉ. सुनील अग्रवाल और डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिविर के लिए अस्पताल में 15 बेड आरक्षित किए गए हैं और इस बारे में सरकार को पत्र भी भेजा गया है। भविष्य में भी इस तरह के निशुल्क शिविर और जागरूकता अभियान जारी रहेंगे।