मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि : मनीष तिवारी

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मार्च (हप्र) शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण...
चंडीगढ़ में रविवार को शहीद दिवस पर लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्सावर्द्धन करते सांसद मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मार्च (हप्र)

शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया और अपना योगदान दिया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब, गांव बहलाना व बस स्टैंड मलोया में रक्तदान शिविर लगाए गए, जिनमें सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सांसद तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और हमारे महान शहीदों के शहीदी दिवस के अवसर पर इस तरह के शिविरों का आयोजन लोगों को समाज के लिए योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इन महान शहीदों के अद्वितीय बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे महान शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

Advertisement

इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, गोल्डी बहलाना, दिलावर सिंह एमसी, हरदीप सैनी एमसी, जेजे सिंह, बहलाना यूथ वेलफेयर सोसाइटी से परमजीत पम्मी, सुक्खा, आजाद ड्रामैटिक क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी से निर्देशक ओम प्रकाश (बग्गा), निर्देशक सुदेश शर्मा, निर्देशक विनीत शर्मा भी मौजूद थे।

Advertisement