द ट्रिब्यून आज जालंधर में डॉक्टरों को करेगा सम्मानित
द ट्रिब्यून क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सा पेशेवरों और अस्पतालों को द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स 2025 से सम्मानित करेगा। यह सम्मान समारोह जालंधर के फगवाड़ा रोड स्थित द कबाना रिज़ॉर्ट में 23 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा। पंजाब...
Advertisement
द ट्रिब्यून क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सा पेशेवरों और अस्पतालों को द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स 2025 से सम्मानित करेगा। यह सम्मान समारोह जालंधर के फगवाड़ा रोड स्थित द कबाना रिज़ॉर्ट में 23 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य उन उत्कृष्ट डॉक्टरों को सम्मानित करना है जो जीवन को संरक्षित और बेहतर बनाने के नेक मिशन पर कार्यरत हैं।
द ट्रिब्यून ने ये पुरस्कार उन डॉक्टरों के उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाने के लिए स्थापित किए थे जिन्होंने मानवता के प्रति अपनी निस्वार्थता और समर्पण से भारत में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा विज्ञान पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। मुख्य प्रायोजक उजाला सिग्नस के साथ साझेदारी में अमनदीप अस्पताल है।
Advertisement
Advertisement
×