मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

द ट्रिब्यून स्कूल ने ‘स्टार्स इन एक्सिलेंस’ समारोह का किया आयोजन

द ट्रिब्यून स्कूल ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक, ओलंपियाड और खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में 6 से 8 अगस्त तक ‘स्टार्स इन एक्सिलेंस समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया। इसमें हर दिन युवा प्रतिभाओं की प्रतिभा, दृढ़ता और...
द ट्रिब्यून स्कूल के ‘स्टार्स इन एक्सिलेंस समारोह 2025’ में प्रतिभाओं को सम्मानित करतीं स्कूल चेयरपर्सन चांद नेहरू एवं प्रिंसिपल रानी पोद्दार।
Advertisement

द ट्रिब्यून स्कूल ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक, ओलंपियाड और खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में 6 से 8 अगस्त तक ‘स्टार्स इन एक्सिलेंस समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया। इसमें हर दिन युवा प्रतिभाओं की प्रतिभा, दृढ़ता और समर्पण पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर द ट्रिब्यून स्कूल की एसएमसी सदस्य चांद नेहरू और द ट्रिब्यून की प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा ​​ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्कूल की प्रधानाचार्या रानी पोद्दार भी इस मौके पर मौजूद थीं। छात्रों को केशव दत्त कपिला छात्रवृत्ति, अशोक एवं स्नेहा शर्मा छात्रवृत्ति, और हरीश चंद्र सक्सेना छात्रवृत्ति सहित प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल के नाम पर प्रतिष्ठित रनिंग ट्रॉफी भी प्रदान की गई। ओवरऑल बेस्ट लिटरेरी हाउस और ओवरऑल बेस्ट हाउस इन स्पोर्ट्स के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सांस्कृतिक सत्र में गणेश वंदना के साथ भरतनाट्यम और एक अद्भुत योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जबकि संगीत विभाग ने स्कूल गान और मधुर श्लोकों के साथ कार्यक्रम में जीवंतता भर दी।

Advertisement
Advertisement