The Tribune School खुद को पहचानो, निखारो और आगे बढ़ो
The Tribune School हर बच्चा खास है, जरूरत है बस अपनी खासियत को पहचानने और निखारने की। इसी सोच के साथ द ट्रिब्यून स्कूल चंडीगढ़ ने कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए ‘बिकम अ बेटर वर्ज़न ऑफ योरसेल्फ’ विषय पर एक प्रेरणादायक पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला इनर व्हील क्लब, मोहाली ब्लिसफुल के सहयोग से हुई, जिसमें इमेज कंसल्टेंट, सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर और समाजसेविका अपेक्षा गर्ग मुख्य वक्ता रहीं। अपेक्षा इनर व्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 308 की पूर्व चेयरमैन रह चुकीं हैं। उन्होंने योग, आध्यात्मिकता और जीवन के अनुभवों के माध्यम से बच्चों को अपने भीतर झांकने और अपनी खूबियों को समझने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में छात्रों ने न सिर्फ भागीदारी की, बल्कि संवादात्मक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल रानी पोद्दार ने अपेक्षा गर्ग और इनर व्हील क्लब का आभार जताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाना है। यह कार्यशाला उस दिशा में एक सार्थक कदम रही।