द ट्रिब्यून रीडथॉन - इंटरस्कूल न्यूजपेपर रीडिंग प्रतियोगिता आज
चंडीगढ़, 17 फरवरी (ट्रिन्यू)
द ट्रिब्यून ट्राइसिटी में द ट्रिब्यून रीडथॉन 2024 इंटरस्कूल न्यूजपेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी प्रमुख स्कूल भाग लेते हैं। द ट्रिब्यून न्यूजपेपर रीडिंग प्रतियोगिता छात्रों को न्यूजपेपर पढ़ने की आदत डालने के लिए आयोजित की जाती है। यह कार्यक्रम छात्रों के बीच संचार, करंट अफेयर्स, सामाजिक जुड़ाव और न्यूज़पेपर पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देता है और उनमें सुधार करता है।
यह प्रतियोगिता 18 फरवरी को सीआईआई सेक्टर 31 चंडीगढ़ में सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। कार्यक्रम के प्रायोजक मानव रचना विश्वविद्यालय व सह प्रायोजक आईएएस कृष्णा हैं।
इस प्रतियोगिता से छात्रों को ज्ञानवर्धन और सामाजिक दायित्वों को समझने का अवसर मिलेगा, साथ ही उन्हें भविष्य में बड़े मंचों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए प्रेरणा भी मिलेगी।