द ट्रिब्यून मॉडल यूनाइटेड नेशंस सीज़न-2 आज से
द ट्रिब्यून मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2025, सीजन-2 शनिवार से सेक्टर-29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी के विभिन्न स्कूलों के बच्चे राजनयिक की भूमिका निभाते नजर...
Advertisement
द ट्रिब्यून मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2025, सीजन-2 शनिवार से सेक्टर-29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी के विभिन्न स्कूलों के बच्चे राजनयिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। चितकारा विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित और ग्रिड एडवरटाइजिंग द्वारा संचालित द ट्रिब्यून एमयूएन 2025 सीज़न-2 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस अमन चौधरी होंगे। 9 नवंबर को पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. वंदना अजय कुमार होंगे। विभिन्न विषयों पर बच्चे जहां अपने विचार रखेंगे, वहीं वरिष्ठोें की देखरेख में लोकसभा जैसी कार्यवाही को समझेंगे।
Advertisement
Advertisement
