मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेला जोगी दा में गूंजेगी भक्ति और सुरों की गाथा

7 दिसंबर को सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
Advertisement
वधावन जागरण मंडल चंडीगढ़ की ओर से 7 दिसंबर को सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में मेला जोगी दा आयोजित किया जाएगा। बलवीर वधावन के अनुसार मेला सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा, जिसमें गायक श्री सिद्ध बाबा बालाक नाथ और बाबा पौणाहारी की महिमा का गुणगान करेंगे।

मेले में शाहतलाई से जुड़ी आकर्षक झांकियां लगेंगी जिनमें पीर नगाह, बडसर गऊंआ का फाटक, माता रत्नों का मंदिर, लस्सी रोटियां स्थान, बाबाजी का धूना, गुरूना झाडी और पवित्न गुफा के दर्शन शामिल होंगे। सुबह ज्योति प्रचंड होगी, दोपहर 12.30 बजे से भंडारा शुरू होगा और शाम 7 बजे आरती होगी। सुखदेव मस्ती, ताज नगीना, सोहन लाल सैनी, सतपाल सोखा, इंदु खन्न समेत 30 से अधिक गायक शिरकत करेंगे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Show comments