मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुखना लेक पर रील बनाते युवक का स्टंट बदला हादसे में

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जुलाई (हप्र)सुखना लेक पर शनिवार को रील बनाने के चक्कर में एक युवक की ओर से किया गया 'स्टंट' उस पर ही भारी पड़ा गया। स्टंट के दौरान युवक का बैलेंस बिगड़ा और वह करीब 20...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जुलाई (हप्र)सुखना लेक पर शनिवार को रील बनाने के चक्कर में एक युवक की ओर से किया गया 'स्टंट' उस पर ही भारी पड़ा गया। स्टंट के दौरान युवक का बैलेंस बिगड़ा और वह करीब 20 फीट की ऊंचाई से सीधे पानी में जा गिरा। गिरते वक्त उसका सिर किनारे पर लगे पत्थरों से टकराया, जिससे वह बेहोश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी टीम के साथ रील बना रहा था। वीडियो शूट के लिए वह एक ऊंचे स्लैब या रैलिंग पर चढ़ा और खतरनाक पोज में संतुलन बनाकर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था। तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे झील में गिर पड़ा। लेक पर मौजूद कुछ पर्यटकों ने घटना को देखा और बिना देर किए युवक को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक की हालत स्थिर है लेकिन उसे सिर में गहरी चोट आई है।

Advertisement

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो में युवक के गिरने के साथ ही बैकग्राउंड में 'ये क्या हुआ, कैसे हुआ' गाना चल रहा है, जो इस हादसे को और भी भावुक बना देता है। सुखना लेक से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है और झील क्षेत्र में हर समय पुलिस गश्त करती रहती है। बावजूद इसके युवक बिना किसी रोकटोक के वहां स्टंट करता रहा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सुखना लेक जैसी सार्वजनिक जगहों पर रील बनाने के नाम पर स्टंट करने वालों पर सख्ती की जाए। साथ ही वहां सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाए ।

 

 

Advertisement
Show comments