अलॉटमेंट न होने से डंपिंग ग्राउंड बनी सेक्टर 17 एक्सटेंशन में प्राइमरी स्कूल की साइट
पंचकूला के सेक्टर 17 एक्सटेंशन में मंजूर हुई प्राइमरी स्कूल की साइट का अलॉटमेंट न होने के कारण बच्चों को शिक्षा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आरक्षित स्कूल साइट की चारदीवारी होने के बावजूद यह डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गई है, जिससे सेक्टर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 17 एक्सटेंशन के विस्तार के समय ह्यूडा विभाग की ओर से यहां प्राइमरी स्कूल की साइट रिजर्व की गई थी, लेकिन सालों बाद भी इसका अलॉटमेंट नहीं किया गया। इसके चलते सेक्टर 17 और साथ लगती राजीव कॉलोनी के बच्चों को शिक्षा लेने में कठिनाई हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि सेक्टर 17 में सरकारी हाई स्कूल जरूर है, लेकिन जगह की तंगी के कारण कई कक्षाएं संचालित करने में दिक्कत आती है। यहां एक निजी स्कूल भी है, बावजूद इसके अतिरिक्त स्कूल की कमी लोगों को खल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर 17 की आबादी 15,000 से अधिक है, इसलिए यहां प्राइमरी स्कूल खोलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए साइट रिजर्व होने के बावजूद अलॉटमेंट न होना चिंता का विषय है और इसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।
