मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अलॉटमेंट न होने से डंपिंग ग्राउंड बनी सेक्टर 17 एक्सटेंशन में प्राइमरी स्कूल की साइट

पंचकूला के सेक्टर 17 एक्सटेंशन में मंजूर हुई प्राइमरी स्कूल की साइट का अलॉटमेंट न होने के कारण बच्चों को शिक्षा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आरक्षित स्कूल साइट की चारदीवारी होने के बावजूद यह डंपिंग...
Advertisement

पंचकूला के सेक्टर 17 एक्सटेंशन में मंजूर हुई प्राइमरी स्कूल की साइट का अलॉटमेंट न होने के कारण बच्चों को शिक्षा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आरक्षित स्कूल साइट की चारदीवारी होने के बावजूद यह डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गई है, जिससे सेक्टर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 17 एक्सटेंशन के विस्तार के समय ह्यूडा विभाग की ओर से यहां प्राइमरी स्कूल की साइट रिजर्व की गई थी, लेकिन सालों बाद भी इसका अलॉटमेंट नहीं किया गया। इसके चलते सेक्टर 17 और साथ लगती राजीव कॉलोनी के बच्चों को शिक्षा लेने में कठिनाई हो रही है।

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि सेक्टर 17 में सरकारी हाई स्कूल जरूर है, लेकिन जगह की तंगी के कारण कई कक्षाएं संचालित करने में दिक्कत आती है। यहां एक निजी स्कूल भी है, बावजूद इसके अतिरिक्त स्कूल की कमी लोगों को खल रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर 17 की आबादी 15,000 से अधिक है, इसलिए यहां प्राइमरी स्कूल खोलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए साइट रिजर्व होने के बावजूद अलॉटमेंट न होना चिंता का विषय है और इसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।

Advertisement
Tags :
डंपिंग ग्राउंडपंचकूलाप्राइमरी स्कूलसेक्टर 17 एक्सटेंशन
Show comments