Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता : नागर

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कहा कि शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नागर बृहस्पतिवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए। -हप्र
Advertisement

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कहा कि शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नागर बृहस्पतिवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कारगिल विजय दिवस पर एक शानदार डाक्यूमेंट्री भी लोगों को दिखाई गई। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, शिवालिक बोर्ड के वइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर मौजूद रहे। इस अवसर पर वीर शहीदों के परिवारों को सम्मान राशि के रूप में चैक देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। नागर ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को हमारे वीर सैनिकों पर गर्व है। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने 18000 फीट की उंचाई पर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया और कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए आपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों की सराहना की।

लैंमार्क क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक पंकज लिड्डो और उपप्रधान विपिन लिड्डो ने मंत्री राजेश नागर को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट की। इससे पूूर्व दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाकर सबको भाव विभोर का दिया। इस अवसर पर पार्षद सोनू बिडला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, लैंडमार्क क्राफ्ट के पंकज लिड्डो, विपिन लिड्डो, निर्मल चंद धीमान, रविंदर धीमान, सुदेश बिडला, शहीद परिवारों के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×