Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश और समाज की दशा और दिशा तय करने में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका अहम : अजय मित्तल

भाजपा कार्यालय में प्रबुद्धजीवी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला मेें भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्धजीवी संवाद कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को प्रबुद्धजीवी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, प्रदेश पदाधिकारी नवीन गर्ग, प्रबुद्धजीवी संवाद कार्यक्रम के जिला संयोजक सुरेश वर्मा, सहसंयोजक तेजिंदर गुप्ता टोनी, जितेंदर शर्मा, अशोक जिंदल, योगेश मोहन, चमन लाल, जिला महामंत्री जय कौशिक, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के सह जिला संयोजक तेजिंदर गुप्ता टोनी, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला मंत्री अमरेंद्र सिंह, संगीता बैंसला, कोषाध्यक्ष सुशील सिंगला, सह कोषाध्यक्ष जसवीर गोयत, जिला मीडिया इंचार्ज के. चन्दन, महिला मोर्चा की कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनुराधा पुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रतिष्ठित व्यापारी अरुण ग्रोवर, शिक्षाविद डॉ. पुनीत बेदी सहित जिले के तमाम चिकित्सक, शिक्षाविद, अधिवक्ता, व्यापारी, समाजसेवी, साहित्यकार, धार्मिक संस्थानों के प्रमुख, चार्टर्ड अकाउंटेंट व विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के प्रबुद्ध एवं गणमान्य जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि समाज का प्रबुद्ध वर्ग ही अपनी वैचारिक दक्षता से देश और समाज की दशा और दिशा तय करता है। उन्होंने कहा, समाज की प्रगतिशीलता समाज में रहने वाले पढ़े लिखे, जागरूक नागरिकों से आती है, और राष्ट्र निर्माण में प्रगतिशील समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने अपने सामजिक अनुभवों को भी साझा किया। इस मौके पर अजय मित्तल ने व्यवसायी अरुण ग्रोवर एवं शिक्षाविद डॉ. पुनीत बेदी को मुकेश भारद्वाज की लिखी पुस्तक ‘मन मोदी’ भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement

स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने में आगे आयें कार्यकर्ता : कुलभूषण

इस अवसर पर नगर महापौर कुलभूषण गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने, स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने और जीएसटी रिफॉर्म का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की बात कही। इस मौके पर ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा, मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में करोड़ों परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आए। संवाद कार्यक्रम के जिला संयोजक सुरेश वर्मा ने सभी गणमान्य जनों का स्वागत करते हुए प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Advertisement
×