ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

3.56 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सोमवार को कालका हलके से भाजपा की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण का नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया।...
कालका हलके से भाजपा की विधायक शक्ति रानी शर्मा सोमवार को बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सोमवार को कालका हलके से भाजपा की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण का नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया। बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भाऊ द्वारा नारियल फोड़कर कार्य शुरू किया गया। यह सड़क अब ‘कल्लू बाबा सड़क मार्ग’ के नाम से जानी जाएगी। सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 3 करोड़ 56 लाख रुपए है और इसे आगामी छह महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की घोषणा पर हर्ष जताया और इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतबीर राणा, कमल अग्रवाल, अशोक चौधरी समलेहड़ी, अनिल शर्मा, सरपंच बलजीत सैनी, बांत समलेहड़ी, पिंकी शर्मा, मदन धीमान सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement