ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरसात ने बढ़ाई धड़कनें...फिर डराने लगी घग्गर-टांगरी

ट्राईसिटी हुआ पानी-पानी । अम्बाला-चंडीगढ़ हाईवे पर लगा जाम । सुखना भी खतरे के निशान पर
डेराबस्सी : घग्गर नदी का पानी मुबारकपुर-ढकोली पुल के ऊपर से गुजर रहा है। शनिवार को इस मार्ग पर लोगों को जाने से रोकने के लिए तैनात पुलिस। -नितिन मित्तल
Advertisement

एस अग्निहोत्री/सुभाष चौहान

चंडीगढ़/पंचकूला/अम्बाला, 22 जुलाई

Advertisement

अलसुबह से हो रही बरसात से एक बार फिर लोगों की धड़कनें तेज कर दी। बरसात के कारण घग्गर नदी उफान पर है तो अम्बाला में भी टांगरी नदी की वजह से एक बार फिर बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

डेराबस्सी के पास घग्गर नदी का पानी मुबारकपुर-ढकोली पुल के ऊपर से गुजर रहा है। शनिवार को इस मार्ग पर यातायात पर रोक लगाने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद है। पंचकूला में घग्गर नदी का पानी तेजी से बहता हुआ देखने के लिए यहां लोग आने लगे थे। जीरकपुर में बरसाती नदी में डूबने के कारण समगोली गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गांव के सरपंच जोगिंदर सिंह ने बताया कि बच्चे का नाम हरीश है।

जीरकपुर : अम्बाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पानी जमा होने के कारण लगा लंबा जाम। -ट्रिब्यून फोटो

बरसात के चलते चलते चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा से मुल्लांपुर न्यू चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क बंद कर दी गई। दोपहर बाद बारिश बंद हो जाने और पानी घट जाने के बाद शाम साढ़े 6 बजे ट्रैफिक पुलिस ने इस सड़क को ट्रैफिक के लिए दोबारा खोल दिया। सुबह हुई तेज बरसात के बाद पटियाला की राव नदी में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया था और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा था। शाम साढ़े 6 बजे ट्रैफिक पुलिस ने रोड को दोबारा खोल दिया। चंडीगढ़ में अगले 5 दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन चंडीगढ़ मौसम विभाग की तरफ से पंचकूला में आज रात भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस कारण मोहाली, जीरकपुर और डेराबस्सी में रात को बारिश हो सकती है। बरसात के बाद मोहाली और पंचकूला में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। पंचकूला के सेक्टर-19 अंडरपास में पानी भरने के कारण रास्ता बंद हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया में भी इसी प्रकार की समस्या आई। मोहाली के सेक्टर-71 और सेक्टर 117 में भी जलभराव हो गया। बरसात से अम्बाला-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

चंडीगढ़ : डड्डू माजरा के पास बारिश के बाद जान जोखिम में डालकर लोग कुछ यूं पार करते पटियाला-राव । -रवि कुमार

फिर डूबने लगी कालोनियां

अम्बाला में टांगरी नदी पर जलभराव के कारण छावनी की कालोनियां फिर डूबने लगी है। स्थिति के गंभीरता को देखते हुए डीसी ने टांगरी नदी के आसपास के इलाके का दौरा किया और जलभराव को लेकर लोगों को भी सचेत किया और कहा कि प्रशासन ऐसे वक्त में फिर उनके साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि अम्बाला छावनी को करीब एक दर्जन कालोनियां टांगरी नदी के किनारे पर बसी हैं। नदी में पानी आता है तो यह पानी इन कालोनियों में घुस जाता है। आप नेता चित्रा सरवारा ने के आसपास टांगरी नदी के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टांगरी नदी का पानी छावनी को उजाड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि नदी का पानी हजारों परिवारों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि सरकार को टांगरी नदी के आसपास कोई बड़ा काम करना होगा ताकि लोगों को उजाड़ने से बचाया जा सके।

मोरनी पहाड़ों से गिरा मलबा सड़कें हुई बंद, मकानों को भी खतरा

मोरनी में बरसात के बाद गिरा मकान। -निस

मनोज कुमार/निस

मोरनी, 22 जुलाई

बरसात और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण मोरनी में सड़कें बंद हो गई है। भारी बरसात के चलते कई लोगों के घरों तथा पशुबाड़ों को खतरा बन गया है। वहीं किसानों की फसलें बारिश में बर्बाद हो गई। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश से मोरनी चडीमंदिर, मोरनी पंचकूला, मोरनी बड़ीशेर, मोरनी टिक्करताल सड़क भारी बरसात के चलते मलबा गिरने से बंद हो गई।

बारिश से राजीटिकरी और भोज पौंटा में ग्रामीणों का काफी नुकसान होने की सूचना मिली है। भोज पौंटा के गांव खड़ून निवासी मेहरचंद के मकान का कुछ हिस्सा ढह गया है, जिसमें रसोई भी शामिल है। उनकी पत्नी सुनीता ने बताया कि कुछ समय ही लाखों रुपए खर्च कर उन्होंने नया मकान बनाया था।

वहीं सेत गांव में प्रेम चंद के घर के आगे बचाव दीवार गिरने से उनके घर के गिरने का खतरा हो गया है। बालग गांव में जगत राम का पशुबाड़ा गिर गया। राजी टिकरी पंचायत के के गांव दयोडा के किसान हेत राम की कई बीघा जमीन नदी में बह गई तथा लाखों रुपए की सब्जियां, जीरी की फसल तबाह हो हैं। राजी टिकरी की सरपंच पूनम लता, पूर्व सरपंच विरेद्र सिंह व मोलक राम ने बताया कि 20 दिन पूर्व ही उनके जवान पुत्र की मौत हो गई थी।

लोगों को हुई परेशानी

मोरनी की सड़कें खराब होने से आम लोगों को परेशानी उठा पड़ी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यालयों तथा स्कूलों तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। बारिश के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़कों से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई, लेकिन शाम तक कई जाग फिर से सड़कें खराब होने की सूचना मिली।

पिंजौर-नालागढ़ हाईवे पर बना वैकल्पिक पुल भी बहा

पिंजौर : गांव कीरतपुर की नदी पर बनाया वैकल्पिक पुल भी बहा। -निस

शहबाब सैमुअल/निस

पिंजौर, 22 जुलाई

हाल ही में हुई भारी बारिश से पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित पिंजौर ब्लाक के गांव कीरतपुर और मढ़ांवाला के बड़े पुल टूट गए थे। गत 2 सप्ताह से पिंजौर से बद्दी को जाने वाला रास्ता बंद पड़ा है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने कीरतपुर नदी पर सीमेंट के पाइप डालकर गत दिवस ही छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थाई तौर पर वैकिल्पक मार्ग का निर्माण किया था, लेकिन गत रात्रि आई तेज बारिश ने अस्थाई पुल को फिर से बहा दिया है। जिससे पिंजौर क्षेत्र से बद्दी-बरोटीवाला की फैक्टरियों में ड्यूटी पर जाने वाले कर्मियों सहित नालागढ़ रोड पर बसे ब्लाक के दर्जनों गांव वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मजबूरन लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं।

अमरावती बिल्डर को नोटिस जारी

गत दिनों हुई तेज बारिश में अमरावती कालोनी का पुल टूटने, भूमि कटाव के कारण सीवरेज प्लांट सहित कई मकानों को खतरा पैदा होने के मामले को गंभीर मानते हुए जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने अमरावती बिल्डर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीटीपी ने कालोनी वासियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए तुंरत कौशल्या नदी किनारे रिटेनिंग वॉल का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर अमरावती बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी। अमरावती एनक्लेव के एमडी कुलभूषण गोयल ने बताया कि नोटिस में कुछ गलती हुई है। दरअसल यह कौशल्या डैम के साथ लगती दूसरी कालोनी के ईडब्ल्यूएस मकानों को बचाने के लिए निर्देश दिए गए थे, जबकि अमरावती पुल के पास ही उन्होंने रिटेनिंगवाल बनानी थी, जिसकी अभी तक परमिशन नहीं मिली है।

Advertisement