Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सामुदायिक केंद्रों की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव लिया जाए वापस : लक्की

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की ने भाजपा शासित नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा आगामी बैठक में लाए जाने वाले उस प्रस्ताव की निंदा की है, जिसमें शहर भर के सामुदायिक केंद्रों की दरें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की ने भाजपा शासित नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा आगामी बैठक में लाए जाने वाले उस प्रस्ताव की निंदा की है, जिसमें शहर भर के सामुदायिक केंद्रों की दरें बढ़ाने की बात कही गई है । लक्की ने इस फैसले को जनविरोधी और असंवेदनशील बताया और कहा कि इसका सीधा असर उन गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ेगा, जो अपने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए इन किफायती स्थानों पर निर्भर रहते हैं। लक्की ने कहा कि सामुदायिक केंद्रों का निर्माण एक स्पष्ट और नेक उद्देश्य के साथ किया गया था ताकि शहर के नागरिकों को एक सुलभ और बजट-अनुकूल कार्यकम करने के लिए स्थान मिल सके, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो निजी बैंक्वेट हॉल या होटलों के भारी-भरकम किराए वहन नहीं कर सकते। ये सामुदायिक केंद्र विवाह, जन्मदिन और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण स्थान हैं। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि क्रिया संस्कारों यानी किसी अपने के निधन के बाद होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए ये केंद्र नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। इन रियायतों को खत्म करना या शुल्क बढ़ाना न केवल आर्थिक रूप से बोझ डालने वाला है, बल्कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी असंवेदनशीलता भी है। लक्की ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने की मांग करती है। उन्होंने इस प्रस्ताव की मंशा और समय पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पहले ही संपत्ति कर में भारी वृद्धि के बाद लोग पहले से ही आर्थिक दबाव में हैं और महंगाई तथा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में सामुदायिक सेवाओं पर अतिरिक्त खर्च थोपना पूरी तरह अनुचित और निंदनीय है।
Advertisement

Advertisement
×