व्यापारियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : विनीत वर्मा
पंजाब व्यापारी आयोग के सदस्य विनीत वर्मा ने शुक्रवार को मोहाली ज़िले की विभिन्न इंडस्ट्री एसोसिएशनों, व्यापार मंडलों और मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले त्यौहारों के सीज़न को देखते हुए व्यापारियों से सुझाव और शिकायतें सुनना तथा उनका त्वरित समाधान करना था। बैठक के दौरान व्यापारियों ने मुख्य रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। इनमें मार्केट की सड़कों की री-कारपेटिंग, सफाई व्यवस्था, अधूरे पड़े वॉशरूम और अवैध रूप से लगाए जाने वाले स्टॉल शामिल थे। व्यापारियों का कहना था कि कई बार एक दुकानदार लाखों रुपये खर्च कर शो-रूम तैयार करता है, लेकिन उसके ठीक सामने किसी को अवैध स्टॉल लगाने की अनुमति दे दी जाती है। ऐसे स्टॉलों पर नकली सामान बिकता है, जिससे न सिर्फ़ दुकानदारों को नुकसान होता है बल्कि सरकार को भी रेवेन्यू लॉस झेलना पड़ता है।
इस पर विनीत वर्मा ने भरोसा दिलाया कि इन सभी शिकायतों और सुझावों को निगम और परिषदों के साथ तुरंत उठाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों के हितों के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की परमिशन नहीं दी जाएगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मामलों का समाधान आयोग द्वारा जल्द से जल्द किया जाएगा, वहीं राज्य और केंद्र स्तर की नीतियों से जुड़े मुद्दे सरकार के ध्यान में लाए जाएंगे।
‘बूथों पर दूसरी मंज़िल बनाने पर जल्द लिया जायेगा सकारात्मक निर्णय’ : व्यापारियों ने बूथों पर दूसरी मंज़िल बनाने की अनुमति देने की भी मांग उठाई। इस पर वर्मा ने कहा कि यह मामला राज्य सरकार के विचाराधीन है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह गमाडा दोहरी मंज़िल वाली साइट बेच सकता है, उसी प्रकार व्यापारियों के लिए भी ऐसी नीति बनाई जानी चाहिए ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।