मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंडी की समस्याओं का होगा समाधान

एचएमटी सेब मंडी के आढ़ती, मजदूर संगठनों को मिला समर्थन
पिंजौर मार्किट वेल्फेयर एसोसिएशन पदाधिकारी सेब मंडी संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -निस
Advertisement

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन पिंजौर प्रधान मुकेश कंसल व चेयरपर्सन पवन कुमारी शर्मा के नेतृत्व में एचएमटी सेब मंडी आढ़ती एवं मजदूर एसोसिएशनों के साथ बैठक हुई। मुकेश कांसल ने बताया कि यह जानकारी मिली थी कि मंडी में आढ़तियाें व मजदूरों के लिए शौचालय, पेयजल और लाइट आदि की मुलभूत सुविधाओं का भी अभाव है । इसके विरोध में एसोसिएशनों ने सेब मंडी के मुख्य गेट को बंद कर मंडी बोर्ड के लापरवाह अधिकारियों और कालका प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। पिंजौर बाजार एसोसिएशन ने मंडी एसोसिएशनों से मिलकर समस्याओं के विषय में चर्चा की जिसमें मंडी बोर्ड अधिकारियों को भी शामिल किया गया। संबंधित अधिकारियों ने 2 दिनों में सभी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस विषय में सांझा निर्णय लिया कि सेब मंडी, मल्लाह-हिमशिखा चौक पर पिंजौर एसोसिएशन पदाधिकारियों के नाम के साथ फोन नंबर के बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि हिमाचल प्रदेश से बाजार में आने वाले ग्राहकों, सेब मंडी एसोसिएशनों को भविष्य में कोई समस्या आने पर पिंजौर एसोसिएशन से सम्पर्क किया जा सके और उसका समाधान हो सके। मुकेश कंसल ने बताया कि पिंजौर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सम्पर्क सूत्र उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement