रॉयल एस्टेट सोसायटी के अध्यक्ष साथियों सहित आप में शामिल
जीरकपुर की रॉयल एस्टेट सोसाइटी के अध्यक्ष बीएस भट्टल ने अपने साथियों मणि, हर्षित जिंदल, विवेक काल, रमेश चंद, मुनीश सिंगला, वीएम आनंद, भारत भूषण, संजीव भट्टा, ललित, अनिल गुप्ता, टीएस वालिया और वीरेंद्र भारद्वाज के साथ आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने कहा कि यह कदम पंजाब सरकार के कार्यों और आप की नीतियों से प्रभावित होकर उठाया गया है।
इस मौके पर डेराबस्सी के आप विधायक कुलजीत रंधावा ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आप स्थानीय मुद्दों पर लगातार काम कर रही है, जिसके चलते समाज के विभिन्न वर्ग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम भट्टल और उनके साथियों का स्वागत करते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्थानीय नेता और समाजसेवी आप पर विश्वास जता रहे हैं। उनका यह कदम बताता है कि हमारी नीतियां और सिद्धांत आम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं।’
रंधावा ने यह भी जोड़ा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता में बने रहना नहीं, बल्कि लोगों की मूलभूत जरूरतों और विकास संबंधी मुद्दों को हल करना है। पार्टी में शामिल हुए नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी सक्रियता से आप का संगठन और मजबूत होगा।
इस अवसर पर पेप्सू निदेशक एवं ब्लॉक अध्यक्ष जीरकपुर गुरप्रीत सिंह विर्क और गुरिंदर सिंह दुग्गल भी मौजूद रहे।