गरीबों को धमकाया जा रहा : बलबीर सिद्धू
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीब परिवारों के लिए बनाए जा रहे घरों में बाधा डाल रहे हैं। सिद्धू ने कहा...
Advertisement
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीब परिवारों के लिए बनाए जा रहे घरों में बाधा डाल रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि जिन परिवारों को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पांच मरला के प्लॉट आवंटित किए गए थे, अब उन्हीं लाभार्थियों को धमकाया जा रहा है कि यदि उन्होंने विधायक का समर्थन नहीं किया तो उन्हें घर नहीं बनाने दिए जाएंगे। कुरड़ा और रायपुर गांवों में लाभार्थियों के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए, जिससे उन्हें परेशान किया जा सके।
सिद्धू ने दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि बलियाली गांव के 70 परिवारों को प्लॉट का आवंटन कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई नीति के तहत किया गया था। उन्होंने कहा कि विधायक कुलवंत सिंह इसका श्रेय खुद एवं आम आदमी पार्टी को दिलवा रहे हैं।
Advertisement
हमने काम किया, ये सियासत कर रहे : कुलवंत
विधायक कुलवंत सिंह ने आरोपों को बेतुका और राजनीतिक ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि हमने दो साल तक मेहनत की, बलियाली गांव के कागजात पूरे करवाए और गरीब परिवारों को प्लॉट के आवंटन पत्र दिए। अगर सिद्धू ने ये काम पहले कर दिया होता, तो आज लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ता। वे सिर्फ सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और सियासत कर रहे हैं। कुलवंत सिंह ने कहा कि वह किसी तरह का श्रेय नहीं लेना चाहते, बस गरीबों के घर बनवाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा मकसद केवल काम करना है, राजनीति नहीं।
Advertisement