पंचकूला में गूंजा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : जिला कार्यशाला में उठा स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान
‘विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पंचकूला भाजपा मुख्यालय पंचकमल में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। भाजपा के राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यशाला में स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने की, जबकि प्रदेश सह संयोजिका प्रीति जौहर मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान नगर महापौर कुलभूषण गोयल, कालका परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, जिला महामंत्री भवनजीत सिंह, जिला मीडिया इंचार्ज के. चन्दन, जिला मंत्री अनुराधा वर्मा, जय कौशिक, उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, पूनम कोहली, युवराज कौशिक, तेजिंदर गुप्ता टोनी, अमरेंद्र सिंह, संगीता बैंसला, सुदेश बिड़ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए।
अजय मित्तल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की राह घर-घर स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और कुटीर उद्योगों व स्थानीय दुकानदारों को बढ़ावा देने से ही संभव है। वहीं, प्रीति जौहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में मेक इन इंडिया से आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना करोड़ों कामगारों की मेहनत और स्वदेशी के उत्थान से ही पूरा होगा।