जीरकपुर के लोगों ने विधायक को बताई समस्याएं
जीरकपुर, 25 जून (हप्र)
लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को स्थानीय वीआईपी रोड स्थित कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर रंधावा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें हैं और जिसके तहत पार्टी ने लुधियाना में एक बार फिर जीत हासिल की है और उनका हमेशा प्रयास रहता है कि हलके के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद रंधावा ने आश्वासन दिया कि कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया जाएगा और बाकी समस्याओं का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। रंधावा ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह समस्या उनके ध्यान में लाए, जिसका वह प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।