ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मौलीजागरां के लोगों ने किया प्रदर्शन

रात भर गुल रही बिजली, सुबह तक नहीं आई
विकास नगर में बिजली गुल होने के बाद विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा, 19 मई (हप्र)

मौली जागरां इलाके में बिजली की कटौती से गुस्साए लोंगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर दिक्कत का हल करवाने की मांग की है। चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश सचिव और मौली जागरां के विकास नगर निवासी शशि शंकर तिवारी ने बताया की इस भीषण गर्मी में आए दिन मौलीजागरां की लाइट गुल रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी ड्यूटी में काफी कोताही बरतते हैं। तिवारी ने बताया कि रविवार रात को यहां बिजली गुल हो गई और लोगों ने संबंधित अधिकारियों को बार-बार फोन किया लेकिन किसी भी अधिकारी फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि लाइट सोमवार सुबह तक तक भी नहीं आई जिस कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। तिवारी ने बताया कि बिजली नहीं आने के कारण पानी भी नहीं आता जिस कारण बच्चों को बगैर नहाए ही स्कूल जाना पड़ रहा है। इसके चलते मौलीजागरां विकासनगर के स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया

Advertisement

इस मौके पर तिवारी ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता बलबीर सिंह से फोन पर बात की और समस्या बताई, तब जाकर अधिकारी हरकत में आए और आश्वाशन दिए की जल्द से जल्द बिजली का सप्लाइ सुचारू रूप से शुरू कर रहे हैं। तिवारी ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की अगर मौलीजागरां वासियों को इस भीषण गर्मी में दुबारा दिक्कत आई तो लोगों को साथ में लेकर बिजली दफ्तर मनीमाजरा का घेराव करेंगे।

Advertisement