मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंदिर परिसर में लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाए : गोयल

हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को श्री माता मनसा देवी कांप्लेक्स के सभागार कक्ष में बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और...
Advertisement

हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को श्री माता मनसा देवी कांप्लेक्स के सभागार कक्ष में बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और उपायुक्त भी उपस्थित रही। बैठक में विपुल गोयल को मंदिर परिसर का मास्टर प्लान भी दिखाया गया। बैठक में गोयल को मंदिर परिसर में बने संस्कृत गुरुकुल, माता मनसा देवी कांपलेक्स में चल रहे शराब के ठेके को बंद करवाने, मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली , श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सड़कों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति -समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने पर जानकारी दी गई। इसके उपरांत मंत्री गोयल ने ओल्ड एज होम को साफ सुथरा रखने और सारी सुविधाएं जैसे एयरकंडीशन और गीजर आदि उपलब्ध करवाने के लिए कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए।

गोयल ने एनआईए को मंदिर परिसर में बन रहे संस्कृत कालेज की बिल्डिंग को तय समय सीमा में पूरा करने को कहा। बैठक में मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी श्रद्वालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं उनकी गाड़ी की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी का बंदोबस्त किया जाए। श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments