पंचकूला मेयर पद किस श्रेणी में जाएगा, एक दिसंबर को ड्रा से होगा फैसला
पंचकूला नगर निगम में मेयर का पद किस श्रेणी को मिलेगा, इसका इंतजार अब खत्म होने वाला है। स्थानीय निकाय विभाग 1 दिसंबर को ड्रा करेगा, जहां यह तय होगा कि मेयर पद जनरल रहेगा या महिला, बीसी या एससी...
पंचकूला नगर निगम में मेयर का पद किस श्रेणी को मिलेगा, इसका इंतजार अब खत्म होने वाला है। स्थानीय निकाय विभाग 1 दिसंबर को ड्रा करेगा, जहां यह तय होगा कि मेयर पद जनरल रहेगा या महिला, बीसी या एससी श्रेणी के लिए आरक्षित होगा। विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे ड्रॉ की वीडियोग्राफी की जाएगी ताकि पारदर्शिता पर कोई सवाल न उठे।
जनवरी 2026 में पंचकूला, अम्बाला और सोनीपत नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन तीनों निगमों में मेयर का चुनाव जनता सीधे करेगी। अभी अम्बाला मेयर पद महिला श्रेणी के लिए आरक्षित है, जबकि पंचकूला और सोनीपत अनारक्षित हैं। अब एक दिसंबर का ड्रा यह स्पष्ट करेगा कि इस बार किस नगर निगम में किस श्रेणी को मौका मिलेगा।
पंचकूला में भाजपा के कुलभूषण गोयल को संभावित दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अंतिम तस्वीर ड्रा के बाद ही साफ होगी। पंचकूला में पहली बार 2020 में सीधे मेयर चुनाव हुए थे। इस चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र कौर आहलूवालिया को हराकर मेयर पद जीता था। इसी बीच, नगर निगम की वार्डबंदी पर बनी कमेटी भी काम आगे बढ़ा रही है और बैठक जल्द बुलाई जाएगी।
बदले हालात, कांग्रेस का नया दांव
2020 में भाजपा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता मेयर चुनाव में पार्टी की जीत के मुख्य रणनीतिकार थे। इस बार समीकरण बदल चुके हैं। अब पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन हैं, जो दावा कर रहे हैं कि जनता भाजपा से नाखुश है और आने वाले मेयर चुनाव में कांग्रेस बढ़त हासिल करेगी। उनका कहना है कि माहौल बदल चुका है और इस बार जीत कांग्रेस की तरफ झुकती दिख रही है।

