विपक्ष ने निगम कमिश्नर से की स्पेशल हाउस बुलाने की मांग
चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और नगर निगम में नेता विपक्ष ने कमिश्नर नगर निगम एवं सेक्रेटरी नगर निगम को प्रेजेंटेशन देकर स्पेशल हाउस बुलाने के लिए मांग की है। सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि सेक्शन 55 (2) के तहत जब मेयर शहर में ऑन लीव या विदेश में हो, तब सीनियर डिप्टी मेयर 1/4 बहुमत के साथ स्पेशल हाउस बुला सकते हैं। इसलिए स्पेशल हाउस बुलाकर एजेंडे पर विस्तृत चर्चा करने के लिए कमिश्नर नगर निगम एवं सेक्रेटरी नगर निगम को ज्ञापन सौंप स्पेशल मीटिंग जल्द से जल्द बुलाने की मांग की गई है, इस मुद्दे पर सारा विपक्ष एकजुट है।
उन्होंने कहा कि आवश्यक संख्या में पार्षद, जनहित में मनीमाजरा स्थित पॉकेट संख्या 6 की भूमि के निपटान से संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए 19 सितंबर को निगम की एक विशेष बैठक आयोजित करना चाहते हैं, क्योंकि सार्वजनिक धन और परिसंपत्तियों के दुरुपयोग की आशंका है। इस संबंध में पूरक एजेंडा विपक्षी पार्षदों की अनुपस्थिति में गलत तरीके से पारित किया गया था।