Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल को जल्द किया जाए शुरू

चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में बोले सांसद तिवारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते सांसद मनीष तिवारी।- हप्र
Advertisement

चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक सांसद मनीष तिवारी की अध्यक्षता और श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनविंदर सिंह कंग की सह-अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय वर्मा, हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य एचएस लकी, चंद्रमुखी शर्मा, रविंदर पाल सिंह पाली, पवन दीवान, गुरमेल सिंह पहलवान, भुवनीश कुमार कासो, मंजीत घुम्मन, करण गिल्होत्रा, चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत यादव, चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर, पुलिस अधीक्षक रमनदीप सिंह उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को पॉइंट ऑफ कॉल (पीओसी) के रूप में प्रस्तावित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को सूचित किया जाए। तिवारी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल को जल्द से जल्द चालू किया जाए, ताकि चंडीगढ़ और पंचकूला से आने वाले लोगों को हवाई अड्डे तक पहुंचने में सुविधा हो। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के मुख्य सचिव ने भी मई/जून 2025 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सम्मेलन में भाग लेते समय यह मुद्दा उठाया था। हवाई अड्डे और उसके आसपास के क्षेत्र की सफ़ाई से जुड़े अन्य मुद्दों, विशेष रूप से पक्षियों के खतरे को कम करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर तिवारी और कंग ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट की दायरे के आसपास बेतरतीब कूड़े और अतिक्रमण के कारण उत्पन्न उड़ान सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए चंडीगढ़ के डीसी, एसएसपी और नगर निगम आयुक्त के साथ-साथ मोहाली के डीसी, एसएसपी और नगर निगम आयुक्त के बीच एक बैठक आयोजित की जाए।

Advertisement

बैठक में भारतीय वायु सेना और चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।

Advertisement
×