कुलपति से मिली नवनिर्वाचित पूटा टीम
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) की नवगठित कार्यकारिणी ने आज शाम वीसीसीआर में कुलपति प्रोफ़ेसर रेणु विग से मुलाकात की। कुलपति ने पूटा की नई टीम को जीत पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में पूटा के सहयोग की अपेक्षा की और शिक्षकों की जायज़ मांगों के लिए निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। पूटा अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अमरजीत सिंह नौरा ने शिक्षकों से संबंधित मुद्दों के समाधान में कुलपति के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कुलपति को बताया कि पूटा कार्यकारिणी जल्द ही विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक करेगी और फिर उनके और विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक करेगी ताकि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर शीघ्र समाधान की दिशा में काम किया जा सके।