भाजपा मंडल मोरनी की बैठक में गुरु पूर्णिमा सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी का हुआ स्वागत
मोरनी, 10 जुलाई (निस) : भाजपा मंडल की मासिक बैठक मोरनी में अध्यक्ष दीपा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सदस्यों को बधाई दी गई। मोरनी से सरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सिंह, जिन्हें जिला में मंत्री पद दिया गया है, का विशेष तौर पर स्वागत किया गया।
दीपा शर्मा ने बताया कि सभी ने गुरु पूर्णिमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ज्वाला सिंह ने कहा कि भाजपा में पद नहीं, दायित्व दिए जाते हैं ताकि पार्टी की नीतियों और योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके।
बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे प्रदेश सचिव कमलजीत ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर है। इसीलिए आवेदन के बहुत कम समय में सरकार ने सीईटी परीक्षा की तिथियों घोषित कर दी है। सीईटी पास युवाओं को जल्द निष्पक्ष रूप से नौकरियां भी मिलेंगी। इस अवसर पर मंडल महामंत्री कमलदीप, सरपंच मनोज धारला, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह दूधगढ़, सरपंच भूड़ी कमला देवी, सरपंच सुषमा टिक्कर, जसवंत सिंह, लाल सिंह काठी, बलजीत राणा, चतर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह भोगपुर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।