नयी पीढ़ी श्रीराम के आदर्शों से जीवन को बनाए सार्थक : कुलजीत बेदी
समारोह में गुरमीत सिंह सियाण और गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे। रामलीला कमेटी ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मान किया।
डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि यदि युवा श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारेंगे तो वे न केवल अच्छे इंसान बनेंगे, बल्कि समाज में प्यार, ईमानदारी और सच्चाई की परंपरा और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजन केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। उन्होंने कमेटी के प्रयासों को नई पीढ़ी के लिए आध्यात्मिक मार्गदर्शन का अनमोल अवसर बताया।
रामलीला कमेटी बलौंगी के अध्यक्ष जैदीप सिंह बिन्नी, चेयरमैन अश्विनी कुमार कलसी, उपाध्यक्ष दिनेश रावत, महासचिव हर्दीप सिंह लाली, स्टेज सचिव भूपिंदर कुमार, सलाहकार कंचन कुमार गुप्ता और निर्देशक महेश वर्मा व कुलदीप सिंह बित्तू की अगुवाई में यह धार्मिक सेवा लगातार 26 वर्षों से जारी है। कमेटी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन और अधिक उत्साह व भव्यता से किए जाएंगे।