मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएचबी की गवर्निंग बॉडी की बैठक शीघ्र बुलाई जाए : देवशाली

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 दिसंबर (हप्र) भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) की गवर्निंग बॉडी के सदस्य शक्ति प्रकाश देवशाली ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन को पत्र के माध्यम से गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाने का...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 दिसंबर (हप्र)

भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) की गवर्निंग बॉडी के सदस्य शक्ति प्रकाश देवशाली ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन को पत्र के माध्यम से गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाने का आग्रह करते हुए कहा कि लंबे समय से हाउसिंग बोर्ड निवासियों की बहुत सी मांगों पर विचार, चर्चा और निर्णय प्रतीक्षित हैं।

Advertisement

देवशाली ने कहा कि चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा नई गवर्निंग बॉडी का गठन किये लगभग एक मास का समय व्यतीत हो गया है, लेकिन अभी तक इस नवगठित बॉडी की बैठक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित मकानों में रहने वाले लगभग 60000 परिवारों के 3 लाख से अधिक शहरवासी बोर्ड के फ्लैटों में आवश्यकता के अनुसार किये गए परिवर्तन के नोटिस से परेशान हैं जिसके बारे में हाउसिंग बोर्ड की गवर्निंग बॉडी को शीघ्र निर्णय कर उन्हें इस चिंता से मुक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ समय से अपना मासिक किराया/लीज जमा करने में विफल रहे आवंटियों को ‘ऑन द स्पॉट रिलीफ’ के लिए विभिन्न पुनर्वास कॉलोनियों में शिविर आयोजित करने का भी निर्णय करना चाहिए ताकि एक ओर हाउसिंग बोर्ड को वित्तीय लाभ हो तो दूसरी ओर आवंटियों के मन से आवंटन रद्द होने का डर भी दूर हो।

इसके अतिरिक्त सेक्टर 51-ए में सीएचबी फ्लैटों में लिफ्ट की मांग भी बहुत समय से लंबित है। इसके लिए ड्राइंग को मंजूरी देने का निर्णय भी गवर्निंग बॉडी की बैठक में शीघ्र होना चाहिए।

Advertisement
Show comments