मेयर और आयुक्त ने रात में देखी शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें, जलाने के दिए निर्देश
पंचकूला की सड़कों पर लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर आखिरकार नगर निगम हरकत में आ गया। सोमवार देर रात महापौर कुलभूषण गोयल एवं नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने खुद शहर सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंद लाइटें देखकर आयुक्त ने इलेक्ट्रिकल शाखा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जवाब तलब किया। निरीक्षण के दौरान पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे। वे अलग-अलग वार्डों के पार्षदों संग विभिन्न इलाकों में पहुंचे और लाइट व्यवस्था का जायजा लिया।
महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लंबे समय से कुछ स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी थीं और कुछ को समय पर जलाया और बंद नहीं किया जाता, लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बंद लाइटें न सिर्फ शहर की छवि खराब करती हैं बल्कि दुर्घटनाओं और असामाजिक तत्वों को भी बढ़ावा देती हैं।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस मामले में उनकी आयुक्त से चर्चा हुई थी, जिसके बाद आरके सिंह ने खुद रात को हालात देखने का फैसला लिया। निरीक्षण के बाद आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बंद पड़ी लाइटें 48 घंटे के भीतर हर हाल में दुरुस्त की जाएं, खराब बल्ब तुरंत बदले जाएं और जहां तारों की दिक्कत है वहां तुरंत मरम्मत की जाए। इस दौरान आयुक्त ने अधिशासी अभियंता सुमित मलिक और प्रमोद कुमार को आदेश दिया कि वे खुद रात में सड़कों पर उतरें और सुनिश्चित करें कि हर खंभे पर रोशनी जले। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तय समय में समस्या हल नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सोनिया सूद भी उपस्थित रहे।