मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दाऊं की 5 एकड़ जमीन का मामला विवादों के घेरे में

विधायक कुलवंत सिंह ने अधिकारियों के खिलाफ की सख़्त कार्रवाई की माँग
Advertisement

दाऊं गांव की 5 एकड़ ज़मीन को विवादित ढंग से नगर कौंसिल खरड़ द्वारा बिल्डर को दिए जाने का प्रस्ताव पास करने पर बड़ा तूफ़ान खड़ा हो गया है। मोहाली हलके के विधायक कुलवंत सिंह, जो ख़ुद पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं, ने इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक कुलवंत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ह बहुत हैरानी की बात है कि नगर कौंसिल खरड़ ने इतनी जल्दबाज़ी में प्रस्ताव पास किया। इससे भी बड़ी बात यह है कि एक गाँव की 500 एकड़ ज़मीन में से सिर्फ़ 5 एकड़ को ही अधिग्रहीत करना तर्कसंगत नहीं हो सकता। उन्होंने उच्च स्तरीय जाँच की माँग करते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने भी यह कार्रवाई की है, उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

नगर कौंसिल का प्रस्ताव

Advertisement

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, शहरी विकास एस.ए.एस. नगर के पत्र के आधार पर नगर कौंसिल खरड़ को ग्राम पंचायत दाऊं द्वारा पास प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें लिखा गया है कि श्याम बिल्डर की ज़मीन 25 एकड़ से कम होने और मास्टर प्लान अधीन होने के कारण उसे कॉलोनी डिवेलप करने में दिक़्क़तें आ रही हैं। इसलिए यदि नगर कौंसिल खरड़ द्वारा इस क्षेत्र को अपनी सीमा में शामिल कर लिया जाता है तो ग्राम पंचायत को कोई आपत्ति नहीं होगी।

सतनाम दाऊं की चेतावनी

इस मामले में पंजाब अगेंस्ट करप्शन के प्रमुख सतनाम सिंह दाऊं ने विधायक कुलवंत सिंह से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यदि यह प्रस्ताव रद्द नहीं किया गया तो वे हाईकोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पंचायत द्वारा पास प्रस्ताव के ख़िलाफ़ भी उच्च स्तर तक कार्रवाई की माँग करेंगे। उन्होंने इस मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। सतनाम दाऊं ने चेतावनी दी कि यदि खरड़ हलके की विधायक गगन मान इस कार्रवाई की खुलकर निंदा नहीं करते तो यह समझा जाएगा कि वे भी इस मामले में शामिल हैं क्योंकि वे भी विधायक होने के नाते खरड़ कौंसिल के सदस्य हैं।

Advertisement
Tags :
Land Dispute News Dau’s 5 Acre Land Case India Land Controversy Property Dispute Legal Case India Land Ownership Issue Breaking News India Land Controversy Real Estate Dispute News Headlines India