मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला से चंडीगढ़ तक जाते जाते बदल गई वार्डबंदी को लेकर बनायी लिस्ट!

अनदेखी से कांग्रेसी हुए आगबगूला, वार्ड परिसीमन कमेटी पर उठाए सवाल
Advertisement
पंचकूला से चंडीगढ़ तक जाते जाते पंचकूला नगर निगम में वार्डबंदी को लेकर बनाई गई लिस्ट बदल गई और इसी समस्या के चलते पंचकूला नगर निगम में वार्डबंदी को लेकर कांग्रेसी आगबगूला हो रहे है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि वार्डबंदी कमेटी में केवल सत्तापक्ष के पार्षद व नेताओं को ही शामिल किया गया है, जबकि पंचकूला जिला उपायुक्त की ओर से सरकार को विपक्ष के पार्षदों के नाम भी भेजे गए थे, जिन्हें नजरअंदाज करते हुए केवल सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को कमेटी में जगह दी। कांग्रेस ने यहां गठित कमेटी को भंग कर नए सिरे से कमेटी गठित करने की मांग की है, जिसमें विपक्ष की मौजूदगी भी अनिवार्य है।

सरकार ने की विपक्ष की अनदेखी : वरुण चौधरी

Advertisement

सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी पर अंबाला लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने सरकार के सबका साथ-सबका विकास नारे पर तंज कसते हुए कहा कि यह नारा केवल कागजों तक सीमित है, धरातल पर सरकार मनमानी करने के साथ विपक्ष की अनदेखी कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण, पंचकूला नगर निगम में गठित की गई वार्डबंदी कमेटी है, जिसमें सत्ता पक्ष के पार्षदों को ही शामिल किया गया है। सरकार की ओर गठित वार्डबंदी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें केवल सत्ता पक्ष से जुड़े पार्षदों के ही नाम शामिल हैं। वरुण ने सवाल उठाया कि जब वार्डबंदी में सत्ता पक्ष से जुड़े पार्षद व नेता शामिल होंगे तो वार्ड परिसीमन में मनमानी चलेगी और सत्ता पक्ष से जुड़े लोग अपने मन मुताबिक वार्डबंदी कराएं।

उपायुक्त के प्रस्तावित नामों को किया नज़रंदाज : चंद्रमोहन

पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन ने आरोप लगाते कहा कि पंचकूला उपायुक्त की ओर से 28 जुलाई 2025 को शहरी स्थानीय निकाय महानिदेशक को वार्ड परिसीमन के लिए पांच सदस्यों के नामों का प्रस्ताव भेजा गया था, इनमें जय कुमार कौशिक, सोनू, संदीप सिंह, गौतम प्रसाद और रितू शामिल थीं। जबकि शहरी निकाय विभाग की ओर से 16 सितंबर 2025 को जारी नोटिफिकेशन में जयकुमार कौशिक, सोनू व रितू को शामिल किया गया है, जबकि उपायुक्त द्वारा प्रस्तावित संदीप सिंह और गौतम प्रसाद की जगह हरिंद्र मलिक और नरेंद्र पाल सिंह लुबाना को शामिल किया गया है।

दोबारा बनाई जाए कमेटी : नवीन बंसल

पंचकूला जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट नवीन बंसल ने कहा कि हरियाणा नगर निगम वार्ड परिसीमन नियम, 1994 में स्पष्ट उल्लेख है कि विभिन्न समूहों या वर्गों से संबंध रखने वाले सदस्यों को एडहॉक कमेटी का सदस्य बनाया जाएगा, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के साथ गणमान्य लोग भी सम्मिलित किए जा सकते हैं। उन्होने कहा कि पंचकूला में यह नियम पूरी तरह से नकार दिया गया है। इसक लिए इस कमेटी को दोबारा बनाया जाए।

 

 

Advertisement
Show comments