Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

The Last Wish को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू) समाज को समर्पित द लास्ट विश फिल्म को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। एमएस एशियन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में बुजुर्ग दंपति के दर्द को दर्शाया गया है जो कि सामाजिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)

समाज को समर्पित द लास्ट विश फिल्म को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। एमएस एशियन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में बुजुर्ग दंपति के दर्द को दर्शाया गया है जो कि सामाजिक कुरीति पर एक गहरी चोट है। बठिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं विधायक जसगीर सिंह, पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सरदार सोही और रुपिंदर रूपी बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। इस फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और संजलि सूरी को यह पुरस्कार पंजाबी सिनेमा के अभिनेता सरदार सोही और विधायक जसगीर सिंह ने दिया। फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और संजलि सूरी का कहना था कि यह एक सामाजिक फिल्म है, जिसमें आज के समाज का आईना दिखाया गया है। द लास्ट विश फिल्म चंडीगढ़ के करतार आश्रय ट्रस्ट के ओल्ड एज होम में शूट की गई थी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में गिरीश थापर, सुशांत पुजारी, नवीन कुमार, संजलि सूरी, मिहिरांश और श्रुति गुप्ता शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
×