अस्पताल में लंगर लगाने वाली गाड़ियों के चालान करने का मामला गरमाया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजेश प्रसाद को पत्र लिखकर सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके तिमारदारों के लिए मुफ्त लंगर सेवा लगाने वाली गाड़ियों के चालान करने और उन्हें जब्त करने की जांच की मांग की है। कृष्ण लाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दूर‑दराज के अन्य प्रदेशों से लोग अपना इलाज चंडीगढ़ के अस्पतालों में कराने आते हैं, जिसमें उनके लिए कई धार्मिक और समाजसेवी संस्थाएं वहां मरीजों और उनके तमीरदारों के लिए मुफ्त लंगर बांटती हैं। प्रशासन की तरफ से उनके लिए कोई भी लंगर आदि लगाने की योजना नहीं है।
इसलिए यही धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं उनके लिए मुफ्त लंगर लगाती हैं। नगर निगम की इस कार्रवाई से मरीजों और तीमारदारों में भारी रोष है। लंगर की गाड़ियों का चालान करके और गाड़ियां जब्त करके ऐसा गलत काम किया गया, जिससे बाहर से आये हुए सैकड़ों मरीजों और तीमारदारों को भूखा रहना पड़ा, जो निंदनीय है। इससे चंडीगढ़ की जनता में भारी रोष है। कृष्ण लाल ने पत्र में लिखा है कि अस्पताल के बाहर सिर्फ मुफ्त लंगर बांटने वाली गाड़ियों को ही क्यों निशाना बनाया गया? उन्होंने मांग की है कि जो गाड़ियां जब्त की हैं उन्हें बगैर जुर्माने के छोड़ दिया जाए। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।