रायपुररानी-त्रिलोकपुर चौक की अधूरी गली बनी परेशानी का कारण
त्रिलोकपुर चौक स्थित गली का निर्माण कार्य पिछले छह महीने से अधूरा पड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली में जगह-जगह कीचड़ और पानी भरा हुआ है, जिससे न केवल पैदल चलना मुश्किल हो गया है बल्कि स्कूली बच्चों को भी समय पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। बरसात के चलते हालात और बिगड़ गए हैं। नाले की खुदाई अधूरी पड़ी है, जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही।
गली में जमा गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस विषय को सरपंच प्रतिनिधि के संज्ञान में लाया, मगर हर बार उन्हें टालने की कोशिश की गई। जब प्रतिनिधि से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बरसात के कारण काम रुका था, लेकिन अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।