मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश के बाद गिरा घाटा निवासी गरीब महिला का घर, योजना के तहत बनवाने की मांग

दाबसू पंचायत के गांव घाटा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बरसात के बाद स्थानीय निवासी सुषमा देवी का कच्चा मकान अचानक भरभराकर कर गिर गया। हादसे में मकान में रखा सारा सामान मलबे के नीचे दब...
Advertisement

दाबसू पंचायत के गांव घाटा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बरसात के बाद स्थानीय निवासी सुषमा देवी का कच्चा मकान अचानक भरभराकर कर गिर गया। हादसे में मकान में रखा सारा सामान मलबे के नीचे दब गया, हालांकि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, जिससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। सुषमा देवी ने बताया कि शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी। उसी दौरान लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनका मकान गिर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सुषमा देवी का परिवार बेहद गरीब है और अब उनके पास रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। पंचायत के सरपंच राजेन्द्र कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को बरसात में गिरे मकान का उचित मुआवजा दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments