Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रामनवमी पर श्रद्धा और भक्ति की मिसाल बनी जीरकपुर-बाल्टाना की भव्य शोभायात्रा

हजारों भक्तों ने लिया भाग, लंगर और प्रसाद वितरण से गूंजा भक्ति का माहौल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 अप्रैल (ट्रिन्यू)

देशभर की तरह रामनवमी का पर्व जीरकपुर के बाल्टाना क्षेत्र में भी अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान किया और भक्ति भाव से माहौल को दिव्यता से भर दिया।

Advertisement

शोभायात्रा की शुरुआत 19 सेक्टर स्थित काली माता मंदिर से हुई, जो बाल्टाना के मुख्य बाजार से गुजरती हुई ढकोली गौशाला में जाकर संपन्न हुई। इस यात्रा ने न्यू जेनरेशन, स्पैंगल हाइट्स, हर्मिटेज, वसंत विहार-1, कृष्णा एन्क्लेव गेट-1, सॉलिटेयर डिवाइन, गुलमोहर, वेलिंगटन, शिवा एन्क्लेव, कामधेनु सोसाइटी, शालीमार, मोतीयाज, गणेश विहार, शिव मंदिर रेलवे फाटक, एमएस एन्क्लेव, डड्डू डेयरी, सुषमा कैपिटल, ग्रीन वैली पार्क, पाइन होम्स, गुरु नानक सोसाइटी, गैब्बर रेस्टोरेंट, शालीमार एन्क्लेव जैसे इलाकों से होते हुए अपनी मंजिल पर पहुँची।

भंडारे और प्रसाद ने बढ़ाया आयोजन का पुण्य

गोबिंद विहार सोसाइटी के प्रधान प्रवीण मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा के उपरांत बाल्टाना फर्नीचर मार्केट में विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर पुण्य का भागी बनाया गया।

आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका

इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में दीपांशु सूद, प्रवीण मित्तल, सुरेश खटकड़, सन्नी कुमार, राजेश गोयल, नीरू गुप्ता, राजेश बंसल, बीरू, विकास सिंगला, रामभज गर्ग और राजीव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी ने शोभायात्रा की व्यवस्था, सुरक्षा और लंगर सेवा को सुचारु रूप से संभाला।

Advertisement
×