Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को छोड़ा भगवान भरोसे : पुरखालवी

कहा-सरकार नाम की कोई चीज़ दिखाई नहीं दे रही
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता शमशेर पुरखालवी ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ ने पंजाब के गांवों को तबाह कर दिया है, लेकिन सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ ही महीने पहले सिंचाई मंत्री डॉ. वरिंदर कुमार गोयल ने विधानसभा में दावा किया था कि बरसात से कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन आज हालात ये हैं कि गांव पानी में डूबे हुए हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, पशुधन का नुक़सान हो रहा है और लोगों को बचाने के लिए सेना तक को आगे आना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए पुरखालवी ने कहा कि पंजाब आज भगवान भरोसे है। सरकार नाम की कोई चीज़ दिखाई नहीं दे रही। लोग सोशल मीडिया पर चीख-चीख कर मदद मांग रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जनता के दुख-दर्द में शामिल नहीं हो रहे। उन्होंने बताया कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल स्वयं फिरोजपुर, तरनतारन और सुलतानपुर लोधी जैसे प्रभावित इलाकों में पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। जरूरत के अनुसार पंप, जेनरेटर और जेसीबी मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही लगभग 30 हज़ार लीटर डीज़ल किसानों और मजदूरों तक पहुंचाया गया है, ताकि वे बंधों को मजबूत करने और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चलाने में इसका उपयोग कर सकें।

Advertisement

इसके अतिरिक्त राशन, दवाइयां और गुरुद्वारों द्वारा सराय खोलकर रहने व खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अकाली दल ने 31 अगस्त को होने वाली 'फतेह रैली' भी रद्द कर दी है और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने इलाकों में राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। पुरखालवी ने मांग की कि किसानों को कम से कम एक लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा तुरंत दिया जाए, क्योंकि उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। अंत में उन्होंने कहा कि लोगों की सबसे बड़ी उम्मीद अब अकाली दल और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से है, जबकि मौजूदा सरकार सिर्फ़ धोखेबाज़ी कर रही हैं।

Advertisement
×