Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लैंड माफिया के लिए सरकार किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश में

किसान नेताओं के साथ राजनेताओं ने पत्रकार वार्ता में लगाए आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते किसान नेता व राजनेता। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)

कलेक्टर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक हर कोर्ट में किसानों से हारने के बाद अब पंजाब सरकार बिना किसी आदेश के मोहाली जिले के गांव झंझेड़ी की 2213 कनाल पुशतैनी जमीन पर कब्जा लेने की गैरकानूनी कोशिश कर रही है । यह कहना है गांव झंझेड़ी के किसानों का । वे आज विपक्षी राजनीतिक पार्टियों, किसान यूनियन के नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता संबोधित कर रहे थे। गांव के किसानों की तरफ से राम सिंह, भाजपा से विनीत जोशी, अकाली दल से संदीप राणा व कुलवंत सिंह कांता, कांग्रेस से कमलजीत सिंह चावला, भारतीय किसान यूनियन लखोवल से जसपाल सिंह ने कहा कि यह गैरकानूनी कोशिश इसलिए है क्योंकि बिना कागज़ के पहले 27 अप्रैल को डीडीपीओ मोहाली बलजिन्दर सिंह ग्रेवाल भारी पुलिस संख्या बल के साथ कब्जा लेने पहुंचे तो खेवट जमीन मालिकों ने कानूनी ऑर्डर की मांग की जो की वे दिखा नहीं पाए । 28 अप्रैल को वे डीसी मोहाली और एडीसी से मिले और बाद में एडीसी के साथ मीटिंग चली जिसमें प्रशासन के अफसर कोई उपयुक्त कानूनी दस्तावेज़ नहीं दिखा पाए । 28 रात को करीब 9.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ आए और फिर कब्जा लेने की कोशिश की। गांव वासियों जिसमें अधिकतर महिलायें, बच्चे थे के विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की । कानून अनुसार जमीन किसकी है यह उस गांव का रेवेन्यू रिकार्ड बताता है। जिस जमीन पर पंजाब सरकार कब्जा लेने की कोशिश कर रही है वह सारी जमीन रेवेन्यू रिकार्ड के मुताबिक किसानों के नाम पर है । उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की आप सरकार लैंड माफिया के लिए करोड़ों की जमीन हथियाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि वे किसानों की 276 किले पुशतैनी जमीन न हथियाए नहीं तो वे आंदोलन करेंगे।

Advertisement
×