सरकार को गरीबों की जान की परवाह नहीं : जजपा
हरियाणा सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कथित लापरवाही से पूरे प्रदेश में गरीब एवं जरूरतमन्द लोगों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में होने वाला सस्ता इलाज बंद हो गया है। इस पर जजपा ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग एवं जजपा महिला प्रदेश प्रभारी किरण पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार को गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को होने वाली गंभीर बीमारियों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत होना वाला इलाज बंद होने की कोई परवाह नहीं है। सिहाग ने कहा कि हरियाणा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सरकार के स्तर पर प्रदेश में आयुष्मान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए पेनल पर लिए गए प्राइवेट अस्पतालों के बकाया 500 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने से प्राइवेट अस्पतालों ने इस योजना के अधीन इलाज करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर गरीब एवं आम आदमी के हितों की जरा सी भी चिंता है तो तुरंत आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों के दिल एवं क्रोनिक बीमारियों का सस्ता इलाज प्राइवेट अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों में दोबारा से शुरू करवाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।