ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार ने लटकाया, संगत ने खुद शुरू किया चप्पड़ चिड़ी गुरुद्वारा सड़क का निर्माण

मोहाली, 10 मई (निस) मोहाली से चप्पड़ चिड़ी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब, फतेह मीनार और आगे खरड़ को जोड़ने वाली लिंक सड़क की बेहद ख़राब हालत को सुधारने और इसके निर्माण के लिए कई बार गुहार लगाने के बावजूद जब...
मोहाली में चप्पड़ चिड़ी गुरुद्वारा साहिब वाली सड़क की शनिवार को मरम्मत करवाते परविंदर सिंह सोहाना।-हप्र
Advertisement

मोहाली, 10 मई (निस)

मोहाली से चप्पड़ चिड़ी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब, फतेह मीनार और आगे खरड़ को जोड़ने वाली लिंक सड़क की बेहद ख़राब हालत को सुधारने और इसके निर्माण के लिए कई बार गुहार लगाने के बावजूद जब सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, तब स्थानीय संगतों, सामाजिक सेवा संगठनों और पंचायत प्रतिनिधियों ने शिरोमणि अकाली दल हल्का मोहाली के प्रमुख सेवादार परविंदर सिंह सोहाणा की अगुवाई में खुद इस सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया।

Advertisement

इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ अकाली नेता अजेपाल सिंह मिड्डू खेड़ा, गांव की सरपंच हरमनदीप कौर और उनके पति समाजसेवी सिमरन सिंह हुंदल ने इस कार्य में विशेष योगदान दिया।

मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाणा ने कहा, “यह इलाका सिख पंथ के महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के ऐतिहासिक पराक्रम से जुड़ा हुआ है, जहां उन्होंने वज़ीर खान को हराकर सिख राज्य की नींव रखी थी। चप्पड़ चिड़ी की फतेह मीनार उसी इतिहास की जीती-जागती मिसाल है, लेकिन समय की सरकारों ने इस मीनार को जाने वाली सड़क को हमेशा नज़रअंदाज़ किया है।”

उन्होंने कहा, ‘चप्पड़ चिड़ी की फतेह मीनार शिअद सरकार के समय इस इलाके को दी गई एक अनमोल सौगात है, लेकिन इस तक पहुँचने वाला मार्ग आज भी दयनीय हालत में है और सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।’

उन्होंने स्पष्ट किया कि आज संगतों द्वारा इस सड़क की मरम्मत करके पंजाब सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि यदि सरकारें अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ती हैं, तो लोगों को खुद आगे आना पड़ता है। जो सरकार बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई हो, यदि वह इतनी बड़ी ऐतिहासिक धरोहर तक की सड़क नहीं बना सकती, तो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?

उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों और विशेष तौर पर अजेपाल सिंह मिड्डू खेड़ा, सिमरन सिंह हुंदल और उनकी सरपंच पत्नी हरमनदीप कौर का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सड़क के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर हरविंदर सिंह नंबरदार, जसप्रीत सिंह और स्वर्णप्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisement