मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाले में बही बच्ची एक किलोमीटर दूर पिंजौर गार्डन में मृत मिली

पिंजौर, 28 जून (निस) शनिवार शाम को लगभग 6 बजे पिंजौर में मूसलाधार बारिश के दौरान एक 9 वर्षीय बच्ची बह गई। बाद में उसका शव पिंजौर गार्डन के पास मिला। बताया गया है कि विश्वकर्मा कॉलोनी से 9 वर्षीय...
Advertisement

पिंजौर, 28 जून (निस)

शनिवार शाम को लगभग 6 बजे पिंजौर में मूसलाधार बारिश के दौरान एक 9 वर्षीय बच्ची बह गई। बाद में उसका शव पिंजौर गार्डन के पास मिला।

Advertisement

बताया गया है कि विश्वकर्मा कॉलोनी से 9 वर्षीय बच्ची मनु अपने पिता पुष्कर को लाने के लिए छतरी लेकर बड़ी बहन के साथ घर से निकली थी कि हनुमान मंदिर वाली गली के नाले में उसकी चप्पल गिर गई। चप्पल उठाते हुए वह भी नाले में गिर गई। पहले लोगों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन शुरू की। फिर पुलिस को सूचित किया पुलिस ने एनडीआरएफ टीम और फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया। विश्वकर्मा कॉलोनी से तलाशते हुए लोग मेन बाजार पहुंचे और भीमादेवी कॉलोनी के समीप उसकी तलाश की लेकिन बच्ची नहीं मिली। बेहोशी की हालत में मनु पिंजौर गार्डन के मॉडल के समीप मिली। उसे एंबुलेंस से सेक्टर 6 पंचकूला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह नाला शिवा कंपलेक्स के पीछे से होता हुआ भीमा देवी मंदिर के पास से पिंजौर गार्डन के पीछे मोटल रेस्टोरेंट की ओर निकलता है। विश्वकर्मा कॉलोनी में खुले हुए इस नाले के ऊपर लोगों ने कई बार लोहे का जंगला लगवाने की मांग नगर परिषद से की लेकिन अभी तक लोहे का जंगला नहीं लगाया।

Advertisement